Connect with us

Sector 21D

Holi Wishes From Sec-21D, Faridabad, 25th Feb, Sunday, 11:00 am

Published

on

holiimage

BrahmaKumaris, Sec-21D, Faridabad wishes all of you a very very Happy Holi.  The Centre cordially Invites you on the Celebration of Holi, on 25-Feb, Sunday, 11:00 am.

Om Shanti

Continue Reading

BK Classes and Yog Bhattis

Faridabad Sector 21D – Yog Tapasya Bhatti, By BK Suraj Bhai Ji, 9/12/2019, Monday,Vardani Bhawan, Sec 21D, Faridabad

Published

on

 

दिनांक 9/12/2019 को सेक्टर 21D फरीदाबाद, हरियाणा में बहुत ही सुन्दर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माउंट आबू से विशिष्ट राजयोगी भ्राता सूरज भाईजी पधारे। जिन्होंने निर्विघ्न जीवन जीने के लिए विशेष बातें बताई, भाईजी ने बताया कि इस संसार में जो भी हो रहा, जो हो चुका तथा जो होने वाला है कुछ भी नया नहीं है। कल्प पहले सब कुछ हो चुका Nothing New
आने वाला समय इस संसार के लिए बहुत ही विनाशकारी होगा, सारा संसार मेंटल हॉस्पिटल बन जाएगा। इस संसार में भटकती आत्माओं का प्रकोप होगा तथा विज्ञान के सभी संसाधन फेल हो जायेगे। ऐसी नाज़ुक घड़ी में आपको जरूरत होगी परमपिता परमात्मा के हाथ और साथ की व राजयोग के विशेष अभ्यास की।

कार्यक्रम में ग्लोबल हॉस्पिटल,माउंट आबू से गीता दीदी जी भी पधारी। दीदी जी ने बताया कि कैसी भी विकट परिस्थिति हो आपको बस दिल से भगवान को अपना साथी बना लेना है। जिस प्रकार ‘ महाभारत’ में भगवान श्री कृष्ण ने पांडवो को बिना शस्त्र उठाए सारथी बनकर विजय कराई। उसी प्रकार परमात्मा भी हमारा सारथी बनकर हमें हर कठीन परिस्थती में पूरा सहयोग देगा। तथा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में किम्मी सिंगला (सिविल जज) व डॉ एम पी सिंह (पैनलिस्ट ऑफ नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, दिल्ली) पधारे।
इस कार्यक्रम में बहन उषा दीदी तथा बहन हरीश दीदी ने कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। बहन प्रीति दीदी व बहन ज्योति दीदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Continue Reading

Sector 21D

Bk Brothers / Sisters Classes

Published

on

??ॐ शान्ति??
????????????????
सभी भाई-बहनों को सूचित किया जाता है कि मधुवन से आये हुए भ्राता श्याम सुन्दर जी की कल 20/08/2019 07:00सुबह क्लास रखी गयी है।
????????????????
कृपया आप सभी को जरूर-जरूर आना है।
????????????????
ब्रह्मा कुमारी वरदानी भवन नियर पुलिस चौकी सेक्टर 21.डी फरीदाबाद
????????????????
?? ॐशान्ति ??

 

Continue Reading

News

**** रक्षाबंधन कार्यक्रम **** ब्रह्माकुमारीज वरदानी भवन सेक्टर 21डी नियर पुलिस चौकी फरीदाबाद

Published

on

 

?  ॐशान्ति  ?
??????????????????????
=======?=======

? रक्षाबंधन के इस पावन पर्व की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ

?  सेक्टर 21.डी फरीदाबाद की ओर से शिव परमात्मा की पावन राखी बंधन के लिए परमात्मा के इस वरदानी भवन में आप सभी परिवार सहित सादर आमन्त्रित हैं!
????? ? ????
?  तारीख 11/08/2019
?  समय सुबह 07:00 से 08:00बजे मुरली
?  सुबह 08:00 बजे से राखी बंधन और राखी का आध्यात्मिक रहस्य अर्थात रक्षाबंधन का अर्थ एवं राखी किस प्रकार मनानी चाहिए…
????????????????
?  पता: ब्रह्माकुमारीज वरदानी भवन सेक्टर 21.डी नियर पुलिस चौकी फरीदाबाद।

?  ॐ शान्ति ?

Continue Reading

Brahma Kumaris Faridabad