Connect with us

brahmakumaris faridabad

Faridaabd HR: Meeting with Hon’ble President of India

Published

on

brahmakumaris faridabad

Corruption Free Society Program – भ्रष्टाचार मुक्त समाज पर कार्यक्रम

Published

on

By

प्रसिद्ध आर. टी. आइ. एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद की टीम ने मेकिंग हैल्दी एंड करप्शन फ्री सोसायटी,, नाम से एक पब्लिक कांफ्रेंस का आयोजन किया, ये आयोजन नीलम बाटा स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम के सहयोग से हुआ। जिसमें पूर्व डीजीपी शील मधुर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

इस अवसर पर पद्म भूषण डा ब्रह्मदत्त, आइपीएस श्री नितिन अग्रवाल, श्री एच पी सिंह गैस्ट आफ आनर के रुप में पधारे वहीं डीसीपी श्री राजेश चेची और प्रसिद्ध अधिवक्ता ओ पी शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे।
ब्रह्माकुमारी पूनम बहिन ने कहा कि भ्रष्टाचार का अर्थ सिर्फ पैसे तक ही सिमित नहीं होता इसका अर्थ है भ्रष्ट आचरण वाला I रिश्वत का पैसा कभी भी फलता बरकत नहीं देता बल्कि ऐसा धन दुःख,अशांति,परेशानी लेकर आता है I 


इस मौके पर मुख्य रुप से समाज से किस प्रकार भ्रष्टाचार को मिटाया जा सके इस विषय पर खुलकर चर्चा हुई।अपने विचार रखते हुये आये हुये अतिथियों ने कहा कि सिर्फ कानून के दम पर भ्रष्टाचार को मिटाया नही जा सकता ,जब तक जीवन सच्चाई और ईमानदारी जैसे नैतिक मूल्यों को धारण नहीं किया जायेगा तब तक इस समस्या का समाधान असंभव है हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना हो जिसमें पैसे और पद को महत्व न देकर लोगों के दुख दर्द और समस्याओं को दूर किया जा सके।इस अवसर पर कोरोना काल जैसी विकट परिस्थितियों में मानवता की सेवा करने वाले, पर्यावरण संरक्षण, भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्य करने वाले कर्मयोद्धाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रुप से वरुण श्योकंद, राजेश वशिष्ठ, अनीश पाल,बाबा रामकेवल,जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, जसवंत पंवार,मिशन जागृति के प्रवेश मलिक और सेव फरीदाबाद के भारद्वाज  आदि सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में  400 लोगों ने भाग लिया.
Continue Reading

Brahma Kumaris Faridabad