Connect with us

News

Faridabad, NIT – Group Meditation Program For World Peace, 28th July, Sunday, 5:30 am

Published

on

Dear All,

With warm blessings of our Supreme God Father, we are organizing a group meditation program, for world peace and harmony.  All BK brothers and sisters are cordially invited to attend.

Date – 28th July 2019, Sunday

Time – 5:30 am to 8:00am

Venue – Mahabir Community Centre, 2K 46,
Shahid Bhagat Singh Marg, Block – K
New Industrial Town, Faridabad

Contacts : BK Manju – Mob no 9990172442

 

 

 

Continue Reading

brahmakumaris faridabad

Corruption Free Society Program – भ्रष्टाचार मुक्त समाज पर कार्यक्रम

Published

on

By

प्रसिद्ध आर. टी. आइ. एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद की टीम ने मेकिंग हैल्दी एंड करप्शन फ्री सोसायटी,, नाम से एक पब्लिक कांफ्रेंस का आयोजन किया, ये आयोजन नीलम बाटा स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम के सहयोग से हुआ। जिसमें पूर्व डीजीपी शील मधुर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

इस अवसर पर पद्म भूषण डा ब्रह्मदत्त, आइपीएस श्री नितिन अग्रवाल, श्री एच पी सिंह गैस्ट आफ आनर के रुप में पधारे वहीं डीसीपी श्री राजेश चेची और प्रसिद्ध अधिवक्ता ओ पी शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे।
ब्रह्माकुमारी पूनम बहिन ने कहा कि भ्रष्टाचार का अर्थ सिर्फ पैसे तक ही सिमित नहीं होता इसका अर्थ है भ्रष्ट आचरण वाला I रिश्वत का पैसा कभी भी फलता बरकत नहीं देता बल्कि ऐसा धन दुःख,अशांति,परेशानी लेकर आता है I 


इस मौके पर मुख्य रुप से समाज से किस प्रकार भ्रष्टाचार को मिटाया जा सके इस विषय पर खुलकर चर्चा हुई।अपने विचार रखते हुये आये हुये अतिथियों ने कहा कि सिर्फ कानून के दम पर भ्रष्टाचार को मिटाया नही जा सकता ,जब तक जीवन सच्चाई और ईमानदारी जैसे नैतिक मूल्यों को धारण नहीं किया जायेगा तब तक इस समस्या का समाधान असंभव है हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना हो जिसमें पैसे और पद को महत्व न देकर लोगों के दुख दर्द और समस्याओं को दूर किया जा सके।इस अवसर पर कोरोना काल जैसी विकट परिस्थितियों में मानवता की सेवा करने वाले, पर्यावरण संरक्षण, भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्य करने वाले कर्मयोद्धाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रुप से वरुण श्योकंद, राजेश वशिष्ठ, अनीश पाल,बाबा रामकेवल,जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, जसवंत पंवार,मिशन जागृति के प्रवेश मलिक और सेव फरीदाबाद के भारद्वाज  आदि सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में  400 लोगों ने भाग लिया.
Continue Reading

News

Faridabad (HR)- ​भारत की आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मीडिया सेमिनार

Published

on

By

फरीदाबाद, जनवरी 4: भारत की आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश भर मनाये जा रहे श्रंखलागत अमृत उत्सव की कड़ी में फरीदाबाद के सैक्टर 46 स्थित ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में, ‘ समाधान युक्त पत्रकारिता- उन्नत भारत” विषय पर एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी का आज आयोजन किया गया |
उक्त गोष्ठी में जिन विद्वानों ने अपने अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए उनमें सर्वप्रथम वरिष्ठ, अनुभवी व ख्याति प्राप्त विद्वान पत्रकारों में शुमार रखने वाले यूनिवार्ता के डेप्युटी एडिटर मनोहर सिंह ने अपने वक्तव्य में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति की सोच संकीर्ण हो वह पत्रकार नहीं बन सकता | उन्होंने कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप किस स्तर पर पत्रकारिता कर हैं। लेकिन कैसी पत्रकारिता कर रहे हैं इस बात से फर्क ज़रूर पड़ सकता है| आज डिजिटल वर्ल्ड में एक स्थानीय पत्रकार भी राष्ट्रीय स्तर की ख़बर बना सकता है बशर्ते उसकी सोच में अहंकार न हो और उसका समर्पण अपने कार्य के प्रति दिल से हो|
वहीं दिल्ली से आये संस्था के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक बी के राजयोगी सुशांत ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य को अपनी आंतरिक शक्तियों का आकलन करने की क्षमता होनी चाहिए| इस बात पर बल देते हुए उपस्थित पत्रकारों से कहा कि वे अपने भीतर की सकारात्मक व नकारात्मक शक्तियां पहचाने और निर्भिक -निष्पक्ष , उद्देश्य पूर्ण और एक बेहतर -सात्विक और सजग समाज में सहायक बन सकने वाली पत्रकारिता करें|
 इस अवसर पर जामिया मिलिया से मीडिया डिपार्टमेंट के प्रो. सुरेश वर्मा ने भी पत्रकारों को वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के गुरु सिखाये जबकि फरीदाबाद के लोक संपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और पत्रकारों को सही और सार्थक पत्रकारिता करने का मशवरा दिया |
वहीं इस केंद्र की संचालिका बी के दीदी मधु ने अपने स्वागत संबोधन में ब्रह्मा कुमारी संस्था द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग का मनुष्य पर पड़ने वाले प्रभाव की चर्चा करते हुए बताया कि यह राजयोग मनुष्य को बुराईयों से दूर रखता है |राजयोगनी बी के हरीश दीदी ने उक्त गोष्ठी में उपस्थित सभी वक्ताओं और पत्रकारों को शिव परमात्मा की महिमा और शक्तियों से अवगत कराया और सफलता का आशीर्वाद दिया |
कार्यक्रम के प्रारम्भ में  स्थानीय सैक्टर 21C प्रभारी ब्रह्मा कुमारी बहन ज्योति ने उपस्थित सभी पत्रकारों को संस्था की परिचय से अवगत कराया। साथ ही, एक ब्रह्मा कुमारी बच्ची ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सबकी मन मोह लिया। अंत में, दिल्ली से पधारे ब्रह्मा कुमारी संस्था मीडिया विंग के आजीवन सदस्य बी के नवीन वाही ने सबका आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारों को आध्यात्मिकता और राजयोग मेडिटेशन द्वारा अंदर और बाहर की टैंशन व समस्याओं को सुलझाने की सुझाव दिया।
Continue Reading

News

Upcoming Event – Women’s Day Special, 7-8 March, BK Main Center, NIT Faridabad

Published

on

Continue Reading

Brahma Kumaris Faridabad